मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए श्रधालुओं को इन खास नियमों का करना होगा पालन, श्राइन बोर्ड ने जारी किए दिशानिर्देश…

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए नए नियम जारी किए है। दरसल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दर्शन के लिए आने वाले श्रधालुओं से कोरोना नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। उन्होंने 72 घंटों तक पुरानी कोरोना रिपोर्ट या दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी। इसके अलावा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी यात्री के पास ये सब नहीं है, तो उसकी मौके पर ही जांच की जाएगी।

आपको बता दें, गाइडलाइन में साफ निर्देश दिए गए है कि सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही भवन मार्ग पर शारीरिक दूरी बनाए रखने और अपने साथ मास्क लगाने की सलाह दी गई है। कोविड-19 के मद्देनजर अपनाए जाने वाले विभिन्न एहतियाती उपायों के बारे में तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर लगाए गए बहुउद्देश्यीय ऑडियो सिस्टम और हाई-टेक वीडियो वॉल से भी नियमित जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Live TV