एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-2 से बराबर

एजबेस्टन टेस्ट के पांचवे दिन रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को साथ विकेट से हारा दिया। बता दे कि यह टेस्ट पिछले साल की श्रृंखला का समापन था जिसे भारतीय शिविर में कोविड-19 के प्रकोप के बाद निलंबित कर दिया गया था। और उस समय टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी।

एजबेस्टन टेस्ट के पांचवे दिन रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को साथ विकेट से हारा दिया। बता दे कि यह टेस्ट पिछले साल की श्रृंखला का समापन था जिसे भारतीय शिविर में कोविड-19 के प्रकोप के बाद निलंबित कर दिया गया था। और उस समय टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी।

लेकिन इस टेस्ट को इंग्लैंड टीम ने जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। बता दे कि एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने भारत को गंभीर संकट से उबारा  और 89 गेंद में शतक बनाया साथ ही पंत की 111 गेंदों में 146 रन की शानदार पारी और छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 222 रन की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने पहली पारी में416 रन बनाए।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 284 रन ही बना पाई। और 132 रन से पिछड़ गई। वही भारत ने दूसरी पारी में 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा। जिसे इंग्लैंड टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और इस हार के साथ ही टीम इंडिया का 15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। बता दे कि साल 2007 में टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी.

Related Articles

Back to top button