
लखनऊ: एक तरफ उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण का चुनाव हो रहा है. प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं इस बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम लखनऊ में थे और यह मीडिया से बात चित में चिदंबरम ने कहा कि UP में हर 4 में से 1 युवा बेरोजगार है और नवजात मृत्यु दर 35% से ज्यादा है. ‘यूपी जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य है’ यहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार की संभावना सबसे ज्यादा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान प्रियंका गाँधी संभल रहीं है. इस बीच आज पी चिदंबरम आज लखनऊ में थे और ये बातें कहीं.बताते चले की प्रदेश में अब दो चरणों के चुनाव होने को हैं. जो क्रमशः 3 मार्च और 7 मार्च को होंगे। प्रदेश के सभी चरणों के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.









