इंडिया का नाम भारत करने की खबरों के बीच ट्वीट, अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘भारत माता की जय’

ये ट्वीट है सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. अमिताभ ने ट्विटर पर भारत माता की जय लिखा.

मुंबई- इंडिया का नाम भारत करने की खबरों के बीच एक ट्वीट है जो वायरल हो रहा है, और ये ट्वीट है सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. अमिताभ ने ट्विटर पर भारत माता की जय लिखा.

दरअसल, जी-20 के बाद केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विशेष सत्र में क्या होगा.किन मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. इसपर कई तरीके की अटकलें लगाई जा रही है. कहा जाने लगा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार,देश के नाम बदले जाने का प्रस्ताव रख सकती है.

दूसरी तरफ इंडिया के नाम पर चल रही चर्चाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी ज्यादा तेज है.बड़े बड़े नेताओं के इसपर रिक्शन आ रहे है.

कांग्रेस पार्टी ने किया ट्वीट और कहा कि G-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्वारा मेहमानों को भेजे गए आमंत्रण पत्र में रिपब्लिक ऑफ ‘इंडिया’ की जगह रिपब्लिक ऑफ ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. INDIA से इतना डर? यह विपक्ष के लिए मोदी सरकार की नफरत है या एक डरे और सहमे हुए तानाशाह की सनक?

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा कि पीएम मोदी को इंडिया नाम से दिक्कत हो गयी है, अब नाम बदल रहे है.. पूरा विश्व हंस रहा है.. इंडिया से नफरत क्यों कर रहे है..

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट ने कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है?भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को “भारत माता की जय” के उद्घोष से नफरत क्यों है?

Related Articles

Back to top button
Live TV