
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर में ‘डॉनयी पोलो’ एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, राज्यपाल बीडी मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उप मुख्यमंत्री चौना मेन व एमपी नबम रेबिया उपस्थित रहे।
लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह एयरपोर्ट एरियल कनेक्टिविटी के नजरिये से बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज इस राज्य की राजधानी को पहला एयरपोर्ट मिलने का सपना पूरा हुआ है।अरुणाचल प्रदेश में बना यह पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है।
सरकार के कथनानुसार , 75 वर्षों में पहली बार उत्तर-पूर्व भारत के मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, व नागालैंड से फ्लाइट उड़ान भरेंगी। एयरक्राफ्ट गतिविधियां इसकी साक्ष्य है कि भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्रों में , 2014 से अब तक 113% बढ़ी है। उत्तर-पूर्व भारत , सरकार की महत्वकांक्षी “UDAN रीजिनल कनेक्टिविटी स्कीम” का सबसे बड़ा लाभार्थी है।
एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि डॉनयी पोलो अरुणाचल का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसकी
आधारशिला उन्होंने रख दी है। डॉनयी पोलो एयरपोर्ट, उत्तर-पूर्व भारत में ट्रेड व टूरिज्म के क्षेत्र की वृध्दि में उत्प्रेरक का कार्य करेगा एवं अरुणाचल के लोकल उत्पादन जैसे “वर्ल्ड फेमस आर्किड” को सरलता से भारत के अन्य राज्यों तक सीमित समय में पहुचाया जा सकेगा, स्थानिय लोगों को कई अवसर प्राप्त होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जहां पहले रिमोट बॉर्डर विलेजस् को देश के आखिरि गाँव के रूप में गिना जाता था, वही हमारी सरकार ने बॉर्डर से जुड़े गाँवों को भारत के पहले गाँव के रूप में चिन्हित किया है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि उत्तर-पूर्व भारत की प्रगति हमारी प्राथमिकता है।