आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्र सरकार ने 2024 तक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त कर दिया है। आपको बता दे कि शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति ने 2024 तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया।
उर्जित पटेल ने साल 2018 में निजी कारणों का हवाला देते हुए आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर बने। उन्होंने 10 दिसंबर 2018 को रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला था।
आपको बता दे कि शक्तिकांत दास पूर्व वित्त सचिव और वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2016 में जब देश में नोटबंदी की घोषणा हुई थी। उस दौरान शक्तिकांत दास आर्थिक मामलों के सचिव थे। नोटबंदी के दौरान उन्होंने सरकार का बचाव किया था।