अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार का तोहफा, इन जगहों पर मिलेगी फ्री एंट्री

केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस बड़े पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना को बढ़ाने के ल‍िए एक अन्य बड़ा फैसला ल‍िया है. जिसके अंतर्गत भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण...

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में पूरे भारत में “आजादी का अमृत महोत्‍सव” मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के संबोधन के अनुसार देशभर में ‘हर घर त‍िरंगा’ उत्‍सव शुरू क‍िया गया है. जो 2 अगस्‍त से 13 अगस्‍त तक मनाया जाएगा. जिसका असर देशभर में देखा जा सकता है.

अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस बड़े पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना को बढ़ाने के ल‍िए एक अन्य बड़ा फैसला ल‍िया है. जिसके अंतर्गत भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) विभाग की ओर से 15 अगस्‍त तक सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्राहालयों आद‍ि को दर्शकों के ल‍िए फ्री करने का ऐलान क‍िया है.

भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (ASI) के न‍िदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर आदेश द‍िए गए हैं क‍ि 5 अगस्‍त से सभी स्‍मारक, पुरातत्‍व स्‍थल और संग्राहालयों आद‍ि को दर्शकों के देखने के लिए पूरी तरह से फ्री क‍िया जा रहा है. अमृत महोत्‍सव के तहत इन स्‍थलों पर क‍िसी प्रकार का कोई शुल्‍क वसूल नहीं क‍िया जाएगा. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय न‍िदेशकों और संबंध‍ितों को आदेश प्रेष‍ित कर द‍िए गए हैं.

Related Articles

Back to top button