सीएम योगी ने किया ऑनलाइन छात्रवृत्ति वितरण कहा, छात्रवृत्ति का पैसा पढ़ाई में ही करें खर्च…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के 12.17 लाख मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की। सीएम ने छात्र-छात्राओं को 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की। खबरों के अनुसार, आज राज्य सरकार ने पहले चरण की छात्रवृत्ति को एकाउंट में ट्रांसफर किया और दूसरे चरण में शेष छात्रों को दिसंबर के अंत में स्कॉलरशिप दी जाएगी।

बता दें कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री रमापति शास्त्री, नंदगोपाल नंदी मौजूद थे। ऑनलाइन स्कॉलरशिप हस्तांतरण के दौरान विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, छात्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद मिलेगी। छात्र-छात्राएं कक्षाओं में नियमित शामिल हों। साथ ही उन्होने कहा, छात्र-छात्राए छात्रवृत्ति का पैसा पढ़ाई में ही खर्च करें।

आपको बता दें, हर साल छात्रवृत्ति वितरण समारोह 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को आयोजित किया जाता है। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार इसको जल्दी से करना चाहती है। ताकि दिसंबर तक सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिल जाए।

Related Articles

Back to top button