
लखनऊ: आज होली का रंग आम से लेकर खास सभी के ऊपर नज़र आया, देश के कई हिस्सों से होली खेलने की तस्वीरें आयी तो वही राजनितिक गलियारे के दिग्गज भी होली खेलने में पीछे नहीं रहे, केंद्रीय मंत्री, यूपी के डिप्टी सीएम समेत कई अन्य हस्तियों के रंग में रंगने की तस्वीरें सामने आयी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपने आवास पर समर्थकों संग होली खेली. सैफई में मुलायम सिंह यादव के पूरे परिवार ने एक साथ होली खेली.
तस्वीरों के माध्यम से आइये देखते हैं कैसे दिग्गजों ने अपनी होली मनाई–
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपने आवास पर समर्थकों समेत अन्य लोगो के साथ होली खेली इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की और लोगों को होली की शुबकामनाएं दी.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी अपने आवास पर लोगों के साथ होली खेली और रंग अबीर गुलाल उड़ाए. इसकी तस्वीरें भी केशव मौर्या ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा की.
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने भी जमकर रंग और अबीर गुलाल उड़ाए. साथ ही उन्होंने शुभकामनाये भी दी. नकवी ने शब-ए-बरा’अत की भी बधाई दी.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार भी एक साथ नज़र आया और अपने समर्थकों के साथ पुष्प की होली खेली. इस अवसर पर होली खेलने के लिए मंच का निर्माण किया गया था जिसपर परिवार के सदस्य एक साथ उपस्थित हुए और एक दूसरे समेत अपने समर्थकों के साथ होली खेली.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी रंगो से किसी प्रकार की कोई दुरी नहीं बनाई और जमकर गुलाल में डूबे नज़र आये. अपने आवास पर मध्यप्रदेश के सीएम ने होली खेली. इस दौरान एमपी सीएम ने लोगो को सम्बोधित भी किया और शुभकामनाये दी.








