
भारत चीन सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेना को आधुनिक तकनीकि से मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को 7,965 करोड़ रुपए के रक्षा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, शॉर्ट रेंज हुन माउंट, लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि इन सभी तकनीकि का अपग्रेडेशन पूर्ण रुप से भारत में ही किया जाएगा। मंत्रालय ने मेक इंडिया के तहत इन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। जिन 12 लाइ यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को मंजूरी दी गई है उसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदा जाएगा।
नौसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और समुद्री टोही और तटीय निगरानी की के लिए एचएएल डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड का काम करेगा, जिससे टोही विमानों की ट्रैकिंग की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीने से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है। चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद खड़ी है।