दिल्ली: ‘मन की बात’ में पीएम ने जल संरक्षण पर दिया जोर, बोले-पानी की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प लें…

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को बता ते हुए कहा, देश को नया पीएम संग्रहालय मिला है. पीएम संग्रहालय से प्रधानमंत्रियों से जुड़ी रोचक जानकारियां मिल रही हैं. इससे लोगों में इतिहास को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि टैक्नोलॉजी की ताकत कैसे सामान्य लोगों का जीवन बदल रही है, ये हमें हमारे आस-पास लगातार नजर आ रहा है. पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं.

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 88वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर जोर दिया. उन्होने कहा ये किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करते हैं. आपने भी गौर किया होगा कि ‘मन की बात’ में, मैं स्वच्छता जैसे विषयों के साथ ही बार-बार जल संरक्षण की बात जरुर करता हूँ. जल से जुड़ा हर प्रयास हमारे कल से जुड़ा है. इसमें पूरे समाज की ज़िम्मेदारी होती है. इसके लिए सदियों से अलग-अलग समाज, अलग-अलग प्रयास लगातार करते आये हैं.

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने मासिक रेडियो शो में कहा, पानी की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प लें. रामपुर में गंदे तालाब का हुआ कायाकल्प है। अब पूरे देश में जलसंरक्षण होगा। स्‍वामित्‍व योजना ग्रामीणों को आत्‍मनिर्भर बनाकर एक बड़ा बदलाव ला रही है. संपत्ति विवादों को कम करके गरीबों के अधिकार सुनिश्चित करने में महत्‍वपूर्ण प्रगति हुई है. योजना के तहत करीब 32 हजार गांवों में 42 लाख से अधिक संपत्ति के पहचान पत्र जारी किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button