मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन भारत का पहला आईएसओ प्रमाणित निजी रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल सकेंगी। इस स्टेशन को 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
आपको बता दे कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेशन का लोकापर्ण करेंगे। इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी। वहीं इस स्टेशन पर एयर कॉनकोर बनाया गया है। जिसमें 700 यात्री एक साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
वहीं भोपाल के इस हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर गोंड रानी कमलापति के नाम पर रखा जयेंगा। इस संबंध में स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से गृह मंत्री को पत्र लिख कर सिफारिश भेजी गई थी। कमलापति की याद को बरकरार रखने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर कर दिया जाए।