उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पहली बार पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- उचित जवाब देना ही होगा

पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म से जुड़े बयान का उचित जवाब देना ही चाहिए.

डिजिटल डेस्क- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर दो बयान दिया था.उसके बाद से वो देशभर में ज्यादातर लोगों के निशाने पर आ गए है. उदयनिधि स्टालिन का बयान लोगों को इस तरीके से चुभा कि सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके खिलाफ लोगों ने तरह-तरह की बातें शुरु कर दी है.

अब इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म से जुड़े बयान का उचित जवाब देना ही चाहिए. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक में ये बात कही है.

वहीं पीएम मोदी ने जी -20 को लेकर मंत्रियों से कहा कि समिट के दौरान VIP कल्चर को अपनाएं. और जिसको जो ड्यूटी दी गई हो, वहां मंत्री समय पर पहुंचे.

चलिए अब आपको उदयनिधि स्टालिन का वो बयान भी बता देते हैं जिसके बाद से विवाद बढ़ा है. उदयनिधि ने अपने एक बयान में कहा था कि सनातन धर्म डेंगू,मलेरिया की तरह है. जिसे मिटाना जरुरी है. उदयनिधि ने कहा कि डेंगू,मलेरिया और कोरोना की तरह ही सनातन धर्म को बढ़ने से रोकना है.

Related Articles

Back to top button
Live TV