
लखनऊ. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल यानि शुक्रवार को गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनावी सभाएं करेंगे। डिप्टी सीएम जूनागढ़ समेत 5 जिलों में सभाएं करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम 3 जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई रैलियों को संबोधित करेंगे। गुजरात में भाजपा की पिछले 27 साल से सरकार है। गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल रहा है।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 17, 2022
➡डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गुजरात दौरा कल
➡जूनागढ़ समेत 5 जिलों में ब्रजेश पाठक की सभाएं
➡गुजरात एसेंबली इलेक्शन में ब्रजेश पाठक की सभाएं
➡गुजरात में कल 3 सभाओं को संबोधित करेंगे ब्रजेश पाठक
➡उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का गुजरात दौरा.#Lucknow @brajeshpathakup pic.twitter.com/5qNM4qzaAe
गौरतलब है कि, गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन हिमाचल विधानसभा चुनावों की भी मतगणना होनी है।









