अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के गांव हस्तपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गाँव की रहने वाली एक महिला घर में ही परचून की दुकान चलाती है। महिला को पड़ोस में रहने वाले शराबी व्यक्ति द्वारा दुकान/घर के सामने पेशाब करने का विरोध करना इतना भारी पड़ गया की शराबी व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से विरोध करने वाली महिला व उसकी नाबालिग बेटी को गोली मार दी।
एक गोली रचना की 14 वर्षीय बेटी रितिका के पेट में लग गई। वहीं, रचना के भी हाथ में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रितिका को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, ग्रामीणों ने आरोपित व्यक्ति को बंदूक के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।