लखनऊ: आज पूरे देश में विश्व महिलादिवस की धूम है. सभी लोग महिलाओं को शुभकामनाएं दे रहें हैं. पूरे विश्व में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में महिलाओं को सशक्त करना और उनकी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक के क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है.
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता’ है. अभी भी विश्व के कई देशों में महिलाओं को सबके सामान नहीं समझा जाता इसी उद्देश्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, जिससे महिलाओं को भी अवसर के मौके प्रदान होने की सम्भावना बढे. इस बीच भारत में एक अच्छी और बड़ी खबर सामने निकल कर आयी है. 2011 जनगणना के पिछले साल हुए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारत में सेक्स अनुपात में बड़ा उठा पटक हुआ है.
भारत में पहली बार लड़कियों की संख्या अनुपात लड़कों से अधिक है. आज 1000 लकड़ो के अनुपात में 1020 लड़किया है. ऐसा भी देखा जा रहा है कि ये संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य दुनियाभर में लैंगिक समानता का संदेश फैलाना है. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को चिह्नित करना और एक ऐसे समाज के निर्माण की दिशा में काम करना है जो सभी लैंगिक पूर्वाग्रहों, रूढ़ियों, लैंगिक समानता और भेदभाव से मुक्त हो.