Health tips : क्या आप भी शैम्पू करते वक्त टूटते वालों से परेशान…? इन खास सुझावों पर दें ध्यान !

1-रोजाना शैम्पू करने से बाल ड्राई हो जाते हैं , इसलिए हफ्ते में दो या तीन दिन ही करें ।

2-शैम्पू को बालों पर लगाने के बजाय जड़ों पर लगाएं । इससे बाल अच्छे से साफ होंगे और रुसी भी दूर होग ।

3-हमेशा बालों की बनावट के हिसाब से शैम्पू का चयन करें | हेयर टाइप के अनुसार शैम्पू नहीं चुनेंगे , तो बालों को नुकसान पहुचेगा।

4-शैम्पू लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह गीला कर लें । बाल गीले नहीं होंगे , तो न तो शैम्पू ठीक से फेलेगा और न अच्छे से झाग आएगा !

5-शैम्पू से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करें । ऐसा करने से बाल धोते समय ज्यादा नहीं गिरते हैं । 

6- शैम्पू करते समय बालो को ठंडे पानी से धोना चाहिए क्योकि गर्म पानी से बालों को धोने से बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button