
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं. लखनऊ के हजरतगंज में कपडे की बड़ी मार्केट प्रिन्स मार्केट में आग लगी हैं। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी हैं उसी में चौथी मंजिल पर कोचिंग चलती हैं। जिसमें बच्चों के फसे होने की भी खबर हैं।
हजरतगंज की प्रिन्स मार्केट में आग लगने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। आसपास के लोग चिंतित हैं। क्योंकि मार्केट की चौथी मंजिल पर इंस्टीट्यूट हैं। और उसी इंस्टिट्यूट में आग लगने की खबर हैं। जहां बच्चे पढ़ रहे थे। कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों का फंसा होना चिंता का विषय हैं। हालाँकि दमकल विभाग की टीमें लगी हुई हैं। अंदर फसे हुए लोगों को बहार निकालने का कार्य जारी हैं।
अभी बीते दिनों भी एक होटल में आग लगने से बड़ा हादसा सामने आया था। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गयी। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए कहा था कि सभी होटलों व इमारतों की जाँच की जाएगी। साथ ही सुरक्षा मानकों पर विचार करने के लिए भी कहा गया था। मगर एक बार फिर से लापरवाही देखने को मिल रही हैं। इस इमारत में भी कहीं भी इमरजेंसी एग्जिट नहीं दिया गया हैं।









