
सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 66वे महापरिनिर्वाण दिवस पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, मायावती ने कहा, बाबा साहब ने पिछड़े, दलितों को कानूनी अधिकार दिए। उन्होने कहा, बाबा साहब ने गरीबों के लिये संघर्ष किया।
मायावती ने कहा, बसपा ने जनहित में ऐतिहासिक काम किये। आगे उन्होने कहा, जो सत्ता में बैठे हैं बाबा साहब के विरोधी लोग हैं। हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा। मायावती ने कहा, बाबा साहब की सोच को लगातार आगे बढ़ाएंगे। उन्होने कहा, चंदौली में विधायक ने कानून को अपने हाथ में लिया। मायावती ने बताया, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन हो गया है। आगे उन्होने कहा, उत्तराखंड में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।