देश के कई शहरों में दीवाली से पहले ही वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद, लखनऊ और गुरुग्राम देश के तीन सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक्यूआई का औसत स्तर 381 दर्ज किया गया है। और यह देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है।
सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दूसरा नंबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। यहां एक्यूआई का औसत स्तर 333 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर हरियाणा का गुरुग्राम है। यहां एक्यूआई का औसत स्तर 329 दर्ज किया गया है। चौथे नंबर पर ताजनगरी आगरा है। यहां एक्यूआई का औसत स्तर 324है।
वहीं पांचवें नंबर पर नोएडा है। यहां एक्यूआई का औसत स्तर 322 दर्ज किया गया है। वहीं इन शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा हैं। इसके साथ ही सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों का इन शहरों में रहना खतरे से खाली नहीं हैं।