बीजेपी सांसदों पर भारी पड़ रहे विधायक, टिकट की दावेदारी को लेकर दे रहे कड़ी चुनौती !

लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए विधायक सांसद पर पड़ रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के विधायक ही सांसद के खिलाफ़ टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक टिकट पाने की दौड़ में जुटे हैं.

लखनऊ; भाजपा के तमाम मौजूदा सांसदों के लिए अपने ही चुनौती बन रहे हैं. लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए विधायक सांसद पर पड़ रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के विधायक ही सांसद के खिलाफ़ टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक टिकट पाने की दौड़ में जुटे हैं. इनमें से कुछ विधायकों को टिकट मिलना लगभग तय भी माना जा रहा है.

भाजपा के यूपी में 64 सांसद हैं अगर सहयोगी अपना दल एस के 2 सांसदों को मिला लिया जाए तो इनकी संख्या 66 हो जाती है. लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण पार्टी के लिए चुनौती बनता जा रहा है. योगी सरकार के कई मंत्री और बड़ी संख्या में विधायक लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. पूरब से लेकर पश्चिम यूपी तक के कई विधायक टिकट की दौड़ में जुटे हैं. कानपुर से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की सीट पर पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहाना के नाम की चर्चा है. प्रयागराज में रीता बहुगुणा की सीट से भी कई दावेदार सामने आ रहे हैं.

वहीं, कुशीनगर सीट से मौजूदा सांसद विजय कुमार दुबे की राह, पूर्व केंद्रीय मंत्री RPN सिंह रोक सकते हैं. सांसद रमापति राम त्रिपाठी की देवरिया सीट पर विधायक शलभमणी त्रिपाठी टिकट को लेकर कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के सामने पूर्व विधायक सीपी शुक्ला लगे हैं. अयोध्या सांसद लल्लू सिंह को भी अपनों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बाराबंकी में सांसद उपेंद्र रावत के सामने प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद प्रियंका रावत के नाम की चर्चा है.

अगर पश्चचिम यूपी की बात करें तो लोकसभा चुनाव में कुछ बीजेपी सांसदों की सीटें बदल सकती हैं. सांसद भोला सिंह की बुलंदशहर सीट पर खुर्जा विधायक मनीष सिंह के नाम की चर्चा है. सांसद सतीश गौतम की अलीगढ़ सीट पर पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह. हाथरस सीट पर विधायक अंजू माहौर और इटावा सीट पर सांसद रामशंकर कठेरिया के सामने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री असीम अरुण के नाम की चर्चा है.

फ़िरोज़ाबाद सीट पर काबीना मंत्री जयवीर सिंह और विधायक मनीष असीजा की है नज़र है. आगरा के सांसद एसपी बघेल को फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट पर भेजे जाने की चर्चा है. वहीं फ़तेहपुर सीकरी से सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार के सामने विधायक चौधरी बाबूलाल की दावेदारी बतायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button