
डिजिटल डेस्क- अगस्त का महीना अब बीत चुका है. पूरे सालभर के मौसम की बात करें तो इस साल काफी ज्यादा कम बारिश हुई. अगस्त के महीने में काफी ज्यादा कम बारिश को दर्ज किया गया है.
हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में मानसून फिर से दस्तक दे सकता है. देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में फिर से बारिश हो सकती है.
यहां पर थोड़ी बारिश की संभावना…
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम ये वो जगह हैं जहां पर तूफान और बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो देश के कुछ राज्यों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 3 सितंबर के बीच दिनभर में तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान यहां तापमान में मामूली बदलाव हो सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में तापमान समान्य से ऊपर रहने की संभावना हैं.
इसके अलावा दक्षिण भारत के कई हिस्सों को मिलाकर हल्की-फुल्की वाली बारिश होने की संभावना हैं.आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में तूफान की आशंका भी जताई गई है. सितंबर महीने में सामान्य बारिश की संभावना है.