दिल्ली- हर साल दीपावली के पर्व पर हर घर रोशन हो जाता है. आज धनतेरस है. और 12 तारीख को दीपावली है. देश का हर घर आज से रोशन हो उठा है. हर मोहल्ला और गली बिल्कुल लाइटों से जगमगा रहा है. ये दीपावली का पर्व रौशनी का त्योहार है. पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली और धनतेरस की बधाई दी. सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए देश वासियों को धनतेरस की बधाई दी है.
खास बात ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली त्योहार पर मुझे बहुत संतोष है. आज देश का हर घर रोशन है.जनकल्याण की हमारी योजनाओं से घर रोशन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्स पर पोस्ट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 10, 2023
इस दीपावली पर सरकार की जनकल्याणकारी योजना से हर घर रौशन हो…हर भारतीय को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें।
@narendramodi @PMOIndia @mygovindia #VocalForLocal #Diwali2023 #Deepawali pic.twitter.com/eK0UYbCbDX
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स के एक और पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की बधाई. सभी को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें.विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे.