पाकिस्तान ने की अपनी हदे पार, प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी का पूरे देश में हो रहा जमकर विरोध

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा में खासा आक्रोश है।

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा में खासा आक्रोश है। इसी को लेकर आज भाजपा ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की विदेश मंत्री का पुतला दहन किया।

भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी हैसियत में रहना चाहिए, जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ लगाई उससे बौखला कर बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ न्यूयॉर्क में मीडिया के सामने अभद्र टिप्पणी की, जिसका पूरा देश विरोध करता है। कहा कि पाकिस्तान में खाने के लाले हैं और आतंकवाद का अड्डा बन चुका है, उस देश का विदेश मंत्री भारत देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर टिप्पणी कर रहा है, जो हास्यस्पद है। भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर पवार ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस टिप्पणी का हम पुरजोर विरोध करते है और उनकी हैसियत नही की भारत के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करें, वरना भारी खामियाजा पाकिस्तान को चुकाना पड़ेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश हैं। हल्द्वानी में भी आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि आतंकियों को शरण देने वाला पाकिस्तान आज पूरे विश्व के सामने एक्सपोज हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विश्व के नेता के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी क्षमा योग्य नहीं है।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर देशभर में सियासत गरमा गई है। आज राजधानी देहरादून में बीजेपी ने बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली है आपको बता दे की बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक आक्रोश रैली निकाली गई, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलावल भुट्टो के मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की भी अपील की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाटी के नेतृत्व में यह आक्रोश रैली निकाली गई, इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की पाकिस्तान अपनी हदे पार कर रहा है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए, वही बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की आतंकवाद की जननी पाकिस्तान जो दिवालिया देश है उसके विदेश मंत्री ने अपनी दिवालिया मानसिकता का परिचय दिया है।

Related Articles

Back to top button