सुरक्षाबलों के बीच बोले पीएम मोदी- जहां हमारे जवान हैं वो मंदिर से कम नहीं है…

पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां हमारे जवान हैं वो मंदिर से कम नहीं है.

हिमाचल प्रदेश- पूरे देश में दीपावली के त्यौहार पर खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां हमारे जवान हैं वो मंदिर से कम नहीं है. परिवार की याद हर किसी को आती है. पर आप उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए है.

PM ने कहा कि आपके साथ मिठाई खाकर मेरी दिवाली मधुर हुई. जवान अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते है. पर्व वहीं होता है जहां परिवार होता है.आपके उत्साह में कमी का नामोनिशान नहीं है. हमें हमारी सेना,सुरक्षा जवानों पर गर्व है.

हमारे जवान हर चुनौती से टकराते है.देश की सीमाएं सुरक्षित रखने में जवानों का योगदान है. खेल की दुनिया में भारत ने परचम लहराया है. हमारे सुरक्षा बलों का साहस अटल है. जवान सीमा पर सबसे सशक्त दीवार है. देश के जवानों के लिए कृतज्ञ और ऋणी है. मैंने हर दिवाली सुरक्षाबलों के साथ मनाई है.

Related Articles

Back to top button