संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी – संसद का ये सत्र बेहद अहम, देश हित में चर्चा हो”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र शुरू होने से पहले बोले- ‘ये संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। देश के नागरिक एक अच्छा सत्र चाहते हैं। वे उज्जवल भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है संसद की गरिमा का ध्यान रखा जाए।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, संसद का सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। संसद में देशहित पर चर्चा होनी चाहिए। देश के विकास पर चर्चा हो। साथ ही पीएम ने कहा, सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। हम हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री बोले, ये सत्र बड़े फैसलों वाला बने। संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो।

प्रधानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा, भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान दिया, कितना सकारात्मक काम हुआ, उस तराजू पर तोला जाए। न कि मापदंड ये होना चाहिए कि किसने कितना जोर लगाकर सत्र को रोका। देश की प्रगति के लिए नए रास्ते खोजें। सत्र चलाने के लिए सभी लोग अपना सहयोग करें। पीएम मोदी ने सभी से कोरोना के नए वेरिएंट से सावधान रहने की भी अपील की, उन्होने कहा संसद सदस्य नए वेरिएंट से सावधान रहें।

Related Articles

Back to top button