
डिजिटल डेस्क: इन दिनों गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे है. कल प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान होना है. कुल दो चरणों में हो रहे मतदान में एक चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ था. वही कल यानी कि 5 दिसंबर को आखिरी चरण के लिए मतदान होने को है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात मे है. कल वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने घर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया. पीएम ने इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म साझा की.

पीएम मोदी जब कभी भी गुजरात के दौरे पर जाते है वो अपनी मां से जरुर मिलते है. वही इस बार चुनावी सभाओं को लेकर पीएम गुजरात दौरे पर है. पिछले कई दिनो से वो लगातार कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. चुकि कल यानी 3 दिसंबर को चुनावी शोर समाप्त हो गया था. आज भी पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर ही है. आज पीएम मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की.
गुजरात में कल होगा आखिरी चरण का मतदान
कल यानी कि 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के लिए आखिरी चरण का मतदान होगा. गुजरात में 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. वही दूसरे और आखिरी चरण के लिए कल 5 दिसंबर को मतदान होंगे. कल पीएम मोदी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
पीएम ने की है रैलियां
गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने प्रदेश में कई चुनावी सभाएं की है. इसका कितना प्रभाव चुनाव में पड़ता है ये देखने वाली है. पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इस बार पहली बार आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान मे है. ऐसे में इस बार गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि इस चुनाव के लिए एक चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होने को है.