100 साल की उम्र में हुआ पीएम मोदी की मां की निधन, हीराबेन का चरित्र बहुत ही वृहद

पीएम मोदी की मां हीराबेन 2 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। 100 साल की उम्र में हीराबेन ने सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी की मां हीराबेन 2 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। 100 साल की उम्र में हीराबेन ने सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में हमेशा त्रिमूर्ति की अनुभूति की है।

अपर्णा यादव ने कहा कि आज पूरे देश के लिए आज एक बहुत बड़ी क्षति है, माँ का चले जाना बहुत बड़ा दुख होता है, किसी भी उम्र में माँ जाएँ बहुत ही दुखद पल होता है, सबसे बड़ी गुरु माँ होती है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कई संस्मरण हमने सुने हैं उनका जो एक रिश्ता अपनी माँ के साथ था कितने परिश्रम हो कितनी मेहनत से उनके माता जी ने उन्हें पाला है उनका जो चरित्र है वो बहुत ही वृहद है माँ अपने बच्चे को पालने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।

अपर्णा यादव ने कहा कि माँ आधुनिकता त्याग और बलिदान है जिसकी वजह से आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें मिले हैं, लोगों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। माँ ही होती है साथ में हमारी गुरू होती है अन्न का ज्ञान अक्षर का ज्ञान साफ़ सफ़ाई का ज्ञान देती है, रिश्तेदार हैं, नातेदार हैं ,उनके साथ रिश्ते निभाने का ज्ञान होता है, यहाँ तक कि पिता को बताने तक का बोध भी सबसे पहले माँ ही बताती है और जब बच्चा रोता भी है तो सबसे पहले उसके मुँह से माँ ही निकलता है सभी के जीवन में माँ का बहुत बड़ा महत्व होता है।

Related Articles

Back to top button