सियासत : महबूबा मुफ्ती सरकार पर हुई हमलावर कहा, आतंकवाद के नाम पर एनकाउंटर कर नागरिकों को मार रही सरकार…

जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा बलों के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। पीडीपी चीफ सरकार पर निशाना साधते हुए बोली, आतंकवाद के नाम पर आम नागरिकों की हत्या हो रही है। वही महबूबा मुफ्ती इसके खिलाफ आज सड़क पर उतरी। इससे पहले उन्होंने हैदरपुरा एनकाउंटर की न्यायिक जांच की भी मांग की थी, जिसमें 2 आतंकवादियों सहित 2 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें आतंकियों का सहयोगी बताया था।

खबरों के अनुसार, महबूबा मुफ्ती ने कहा, ”मैं विरोध कर रही हूं क्योंकि यह सरकार उग्रवाद के नाम पर नागरिकों को मारती है। कोई नहीं जानता कि आतंकवादी मारे जा रहे हैं या नहीं। हाल ही में 3 नागरिक मारे गए हैं। सरकार ने उनकी मांग के बावजूद उनके शव परिवारों को सौंपने से इनकार कर दिया।”

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके स्थानीय सहयोगी समेत चार लोग मारे गए। मृतकों में मकान मालिक और एक डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने आतंकी का सहयोगी बताया है। फिलहाल, उनके परिवार वालों ने पुलिस के आरोप से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button