अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ओवैसी पर तंज कसते हुए बाले, ओवैसी भाजपा के मार्केटिंग मैनेजर का काम कर रहे है। उन्होने कहा, बीजेपी को ओवैसी को सवा रुपए फीस भेजनी चाहिए। ओवैसी की वजह से बिहार में तेजस्वी की सरकार नहीं है। 2 करोड़ों की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई।
प्रवीण तोगड़िया तीन तलाक मुद्दे पर कहा, तीन तलाक के लिए कानून बनाया जा सकता है तो काशी के लिये क्यों नहीं? बाबा विश्वनाथ बड़े हैं या समुदाय विशेष की महिलाएं ? उन्होंने कहा कि मौजूदा सियासी परिवेश में किसान, मजदूर, रोजगार, सुरक्षा की समस्या कैंसर जैसी है। वे कैसर के डाक्टर है और इसी का इलाज कर रहे हैं।
आगे प्रवीण तोगड़िया बोले कि राममंदिर निर्माण चल रहा है। यह आनंद की बात है, उत्सव मनाना चाहिए। मंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले से हुआ है। लेकिन इसके लिए श्रेय बलिदानी कारसेवकों को देना चाहिए। हिन्दू जनता को चाहिए सोमनाथ मंदिर जैसे राम मंदिर परिसर में बलिदानियों का स्मारक बनना चाहिए।