President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव का हुआ ऐलान, इस तारीख होगा मतदान…

अपने देश में राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है. जिसमे संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य हिस्सा लेते है लेकिन दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलता है.

दिल्ली: भारत चुनाव आयोग ने आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान किया. 15 जून को अधिसूचना जारी होगी वहीं 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव को होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून तक नामांकन हो सकेगा.


चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता बुलाई थी, जहां तारीख का ऐलान हुआ. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इस वर्ष 24 जुलाई को पूरा हो रहा है. राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि पूरी होने से पहले चुनाव हो जाना चाहिए. इससे पहले राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई 2017 को चुनाव हुआ था और 20 जुलाई को नतीजे जारी हुए थे.

ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

अपने देश में राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है. जिसमे संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य हिस्सा लेते है लेकिन दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलता है.

Related Articles

Back to top button