महापंचायत में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत कहा, मृतक किसानों को शहीद का दर्जा मिले

लखनऊ के इको गार्डन में हो रही है किसानें की महापंचायत में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि,MSP पर गारंटी कानून बनाया जाए। 750 किसानों की मृत्यु हुई, उनका ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा, मृतक किसानों को शहीद का दर्जा मिले। शहीद किसानों के लिए स्मारक बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा, हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

लखनऊ के इको गार्डन में हो रही है किसानें की महापंचायत में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि,MSP पर गारंटी कानून बनाया जाए। 750 किसानों की मृत्यु हुई, उनका ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा, मृतक किसानों को शहीद का दर्जा मिले। शहीद किसानों के लिए स्मारक बनाया जाए। उन्होंने आगे कहा, हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस महापंचायत को लेकर ट्वीट किया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लगभग एक वर्ष से आन्दोलित किसानों की तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की माँग स्वीकारने के साथ-साथ उनकी कुछ अन्य जायज माँगों का भी सामयिक समाधान जरूरी  ताकि वे संतुष्ट होकर अपने-अपने घरों में वापस लौट कर अपने कार्यों में पूरी तरह फिर से जुट सकें’।

 आपको बता दे कि, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा आगे की रणनीति पर विचार करेगा।

Related Articles

Back to top button