
लखीमपुर हिंसा कांड को लेकर कांग्रेस संसद में स्थगन प्रस्ताव लेकर आई। और अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने की मांग कर रही है। बता दें, लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य अजय कुमार मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है।
आपको बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। राहुल गांधी ने कहा कि, अजय कुमार मिश्रा का बेटा लखीमपुर खीरी कांड का गुनहगार है। वहीं सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।