सपा को लेकर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- जल्द मिल सकती हैं बड़ी जिम्म्मेदारी, पार्टी को बना रहा मजबूत !

संभल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। प्रसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में ...

संभल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। प्रसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार हैं। उन्होंने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को बाद नेता बताते हुए कहा कि वे मेरे पसंदीदा नेताओं में से हैं। उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेता आजम खान जैसे नेता को विधानसभा और लोक सभा में देखना चाहते हैं।

मंगलवार को संभल में कल्कि महोत्सव में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने आजम खान को अपना पसंदीदा नेता बताया हैं। कल्कि महोत्सव का उध्घतन करने पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान आजम खान की जमकर तारीफ की। और उन्हें अपना पसंदीदा नेता भी बताया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इन्तजार हैं।

अपनी पार्टी को करना हैं मजबूत –

गुजरात में हुए मोरबी पल हादसे पर बोलते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि गुजरात में मच्छु नदी में हुआ हादसा सरकार की विफलता और बड़ी लापरवाही को दिखता हैं। इस मामले में जिम्मेदार बड़े अफसरों व सम्बंधित विभागों के मंत्री को तुरंत पद से मुक्त कर दें चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वे जिन नेताओं को कोई नहीं पूछ रहा उन्हें साथ लाकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे।

Related Articles

Back to top button