रिपोर्ट : मनीष मिश्रा, देवरिया
देवरिया : देवरिया जिले के पुलिस विभाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड जिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है उसी थाने में बेखौफ होकर वर्षो से डायल 112 की गाड़ी चला रहा था और इसकी भनक वहां तैनात रहे SHO और विभाग के जिम्मेदारों तक को नहीं लगी. मामला तब उजागर हुआ जब SP संकल्प शर्मा ने अपराधियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया तब य़ह मामला उजागर हुआ.
SP ने होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से 112 से हटा दिया है और विभागीय कार्रवाई के लिए उसके खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को लिखा है जहां इस कारनामे से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.दरअसल मामला यू है कि देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र करजहां गांव के रहने वाले कमलेश यादव जो बतौर 2004 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुआ था और वह शान से नौकरी कर रहा था. वही 2005-06 में जनपद के भलवनी और बरहज थाने में उसके खिलाफ हत्या’ अपराह्न समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ और वह जेल भी गया. वही 2006 में पुलिस ने इसका हिस्ट्रीशीट भी खोली लेकिन पुलिस विभाग में अपनी साथ गांठ की चलते य़ह नौकरी करता रहा इतना ही नहीं उसकी नियुक्ति पुलिस विभाग ने डायल 112 की और 23 साल बाद भी पुलिस को किसी तरह पता नहीं चला.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस बरहज थाने का वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है उसी थाने की 112 नंबर की गाड़ी बेखौफ चलता था लेकिन वर्ष 2006 से 2023 के बीच किसी भी थाना अध्यक्ष को इस बात की भनक तक न लगी या इनके मिली भगत से य़ह ड्यूटी करता रहा.वहीं होमगार्ड विभाग में माने तो उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है नहीं पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी दी है. वहीं पुलिस के बड़े अफसर इस पूरे मामले पर कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.