मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमण्डल…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर उन्हें मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं के बारे में ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में राम बृक्ष सिंह यादव, के.के. श्रीवास्तव तथा डॉ हरिश्चन्द्र यादव शामिल थे। आगे उन्होने लिखा, समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 16 जनवरी 2020-21 से 31 अक्टूबर 2020-21 तक मतदाता सूची में जो नाम जोड़े गये, जो नाम काटे गये, जो नाम संशोधित किये गये उनकी सूची विधान सभा क्षेत्रवार तथा मतदेय स्थलवार प्रदेश के सभी जनपदों में तत्काल उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि उक्त अवधि में जोड़े गये नाम, काटे गये नाम, संशोधित किये गये नाम का सत्यापन किया जा सके और आवश्यकतानुसार फार्म भरकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उन्हें दुरूस्त कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button