कानपुर. कानपुर की आम जनता को जल्द ही योगी सरकार तोहफे में एक नया पुल देने जा रही है। कानपुर के झकरकटी पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जिससे कानपुर की जनता को काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी। साथ ही कानपुर के आस-पास के जिलों से आने वाले व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कानपुर में झकरकटी पुल का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी नीव बीजेपी शासन में रखी गई थी और उसका जल्द ही उद्घाटन होगा। जिससे बस अड्डे के आस पास लगने वाले जाम से जनता को राहत मिलेगी।
बीजेपी सांसद ने कहा कानपुर में आस पास के जिलों से आने वाले व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा, पुल चालू करने से पहले कानपुर आईआईटी द्वारा पुल पर दस दिनों तक 24घंटे 100 टन माल रखकर पुल की क्षमता देखी जायेगी। जब पुल टेस्टिंग में पास होने के बाद केद्र सरकार इस पुल का उद्घाटन कर इसको चालू किया जाएगा। जिससे भविष्य में किसी तरह का हादसा न हो।