
डेस्क: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी अधिकारियों का तबादला जारी है। यूपी की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए योगी सरकार ने शुक्रवार को 6 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है की शिक्षा व्यवस्था को और अच्छी और सुचारु किया जा सका।
शिक्षा निदेशक ऑफिस लखनऊ से 6 BSA को सम्बद्ध किया गया है। कुशीनगर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा को लखनऊ से संबद्ध किया गया है। मथुरा BSA दीवान सिंह को भी लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। हरदोई बीएसए वीपी सिंह लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मेरठ बीएसए योगेंद्र कुमार को लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। शाहजहांपुर BSA सुरेंद्र सिंह को भी लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। फिरोजाबाद BSA अंजली अग्रवाल को लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
6 बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला
- कुशीनगर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा लखनऊ से संबद्ध
- मथुरा BSA दीवान सिंह भी लखनऊ से सम्बद्ध
- हरदोई बीएसए वीपी सिंह लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
- मेरठ बीएसए योगेंद्र कुमार लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
- शाहजहांपुर BSA सुरेंद्र सिंह भी लखनऊ कार्यालय से संबद्ध
- फिरोजाबाद BSA अंजली अग्रवाल लखनऊ कार्यालय से संबद्ध









