
केंद्र के तीनो कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही उनहोंने कहा था, मुझे लगता है कि मैं समाधान तलाशने में मदद कर सकता हूं क्योंकि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के साथ एक किसान भी हूं।
अमित शाह से अमरिंदर सिंह की मुलाकात के दौरान पंजाब के कृषि विशेषज्ञ और कुछ किसान भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि, वह एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। पर अभी तक पार्टी का नाम तय नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा था, जैसे ही पार्टी का नाम तय हो जाएगा हम आपको बता देंगे। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा था, मैंने हमेशा एक सैनिक की तरह काम किया है और योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी है। पंजाब की सुरक्षा का मुद्दा मेरे लिए बहुत अहम है।