यूपी : डेंगू का कहर रसूलपुर हमीर में डेंगू से लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत…

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद तहसील बिलारी क्षेत्र के गांव रसूलपुर हमीर में डेंगू बुखार के प्रकोप के चलते एक ओर महिला की मौत हो गई। तहसील बिलारी क्षेत्र ग्रामीण इलाके में डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते एक और महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम रसूलपुर हमीर में भूरी को 8 दिन पहले बुखार आया था जिसको सामान्य बुखार मानकर पहले स्थानीय चिकित्सक से दवाई ली गई। लेकिन कोई सुधार ना होने पर परिजन भूरी को बेहतर इलाज के लिए पाकबड़ा में निजी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां पर इलाज के दौरान भूरी ने दम तोड़ दिया पाकबड़ा से जब महिला का शव ग्राम रसूलपुर हमीर मे मृतक भूरी के घर पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

रसूलपुर हमीर के ग्रामीणों से हमारे संवाददाता ने बात की ग्रामीणों का कहना है! इससे पहले भी डेंगू बुखार से गांव में कई मौते हो चुकी है। मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है और गंदगी कि बजाह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और डेंगू के मरीजों को संख्या बढ़ रही है। ग्राम प्रधान पुत्र से बात करने पर बताया की गांव की सफाई कराई जा रही है। जल्द ही गांव मे फॉगिंग भी कराया जाएगा। मगर ग्रामीणों के अनुसार जमीनी हकीकत कुछ ही नजर आ रही है। गांव में कोई भी सफाई अभियान नहीं चलाया गया ना ही कोई कूड़े के ढेर हटवाया गया जिसकी वजह से गांव मे डेंगू के मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button