
अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी विजय यात्रा’ के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे, इसके साथ ही अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में अपनी पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे।
आपको बता दे कि यह रथयात्रा गोरखपुर से कुशीनगर जाएगी जहां इस रथयात्रा का समापन होगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस रथयात्रा का पहला चरण कानपुर में आयोजित किया था, जो हमीरपुर, जालौन और कानपुर देहात के माध्यम से आगे बढ़ा, जबकि दूसरा चरण हरदोई जिले में आयोजित किया गया था।
अखिलेश यादव इस रथ यात्रा को गोरखपुर के जोलहिनिया चौराहे से रवाना करेंगे। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ गोरखपुर के सातों विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वह सभी जगह पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद विजय रथ यात्रा गोरखपुर से रवाना होकर रविवार को कुशीनगर पहुंचेगी।