
पिछले दो दिनों से पहाड़ों में हो रही बरसात में कुमाऊ के सबसे ज्यादा आबादी वाले हल्द्वानी शहर की टेंशन कम कर दी है। पहाड़ो में हो रही बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर 103 क्यूसेक पहुँच गया हैं जो पेयजल संकट के लिहाज़ से अच्छी ख़बर हैं। इससे पहले भीषण गर्मी के चलते गौला नदी का जलस्तर 80 क्यूसेक पर आ गया था।
लेकिन दूसरी तरफ भारी बारिश के चलते गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ गयी हैं। जिसके चलते हल्द्वानी फ़िल्टर प्लांट कों कई घंटे के लिये बंद रखना पड़ा और पेयजल सप्लाई बाधित हो गयी।
हालांकि अब पेयजल सप्लाई नॉर्मल हैं। गौला नदी का जलस्तर बढ़ना एक अच्छे संकेत के रूप में नज़र आ रहा हैं। पेयजल अधिकारियो के मुताबिक यदि 15 जून तक गौला नदी का जलस्तर 100 क्यूसेक से ऊपर बना रहा तो पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।