
अदाणी फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अदाणी विल्मार द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर शहरी मालिन बस्तियों नदेसर, बड़ी मलदहिया,माताकुंड लल्लापुरा,कज्जाकपुरा जीवधीपुर इत्यादि क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों को घर के अनुपयोगी चीजों से खेलने का सामान बनाने के तरीकों को सिखाया गया।

इसी के साथ बच्चो के साथ पोषण संबंधित कई खेलो का आयोजन भी कराया गया। इस अवसर पर सुपोषण अधिकारी ममता यादव के द्वारा बच्चो को और अभिभावकों को केला का वितरण भी कराया गया।

सुपोषण संगिनी सबनम बानो,यास्मीन बानो,अंजुम बानो,सोनालिका,अलीशा बनो, एवम आंगन वाड़ी कार्यकत्री रेशमा, सुशीला, बिंदु देवी आदि ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान सहायक सुपोषण अधिकारी सुजाता यादव और जुगल केशरी उपस्थित थी।
