इन दिनों बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की चर्चाओ से मनोरंजन जगत गुलजार है। ये कपल नौ दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। शादी समारोह को प्राइवेट रखा गया है और इसमें परिवार के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इन दोनों को एक ओटीटी कंपनी ने शादी की तस्वीरों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। वही सोशल मीडिया पर कैट और विक्की के तरह तरह के पुराने इंटरव्यूज और स्टेटमेंट वायरल हो रहे हैं।
In this way Two love💕 birds became life partner .
— 𝓚𝓞𝓜𝓐𝓛 𝓢𝓗𝓐𝓡𝓜𝓐 (@komalsh86983231) December 7, 2021
Vicky Kaushal proposes Katrina Kaif……
मुझसे शादी करोगी ❤️🔥💌#VicKat #KatrinaVickywedding #VickyKatrinaWedding #KatrinaKaif ♥️ #VickyKaushal #vickatwedding pic.twitter.com/lPEQg9zClV
सोशल मीडिया पर एक विडियों तेजी से वायरल हो रहा है। यह विडियों एक अवॉर्ड फंक्शन का है। जहा अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना स्टेज पर खड़ी दिखाई देती हैं, वहीं विक्की उनसे खुलेआम फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं। विक्की कैट के बीच ये आई कॉन्टैक्ट तब किसी ने नोटिस नहीं किया होगा, लेकिन अब ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।