Desk : नौकरी हमे आर्थिक सुरक्षा का कवच देती है, आज के समय में नौकरी पाने के लिए काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ता है. लेकिन इससे उलट काफी सारे लोग अपनी नौकरी से परेशान भी हैं. अपनी नौकरी से तंग आकर कभी कभी लोग त्यागपत्र दे देते हैं. हालांकि त्यागपत्र देने के लिए तमाम कारण बताए जाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है जिसे देखने और पढ़ने के बाद सभी स्तब्ध भी हो रहें है वही अपनी हंसी को भी नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल इस रेजिग्नेशन लेटर में शख्स ने गज़ब का कारण दिया है. इस एक पंक्ति के रेजिग्नेशन लेटर की चारो ओर चर्चा है. हम आपको पूरा मामला समझाते हैं. एक बिजनेसमैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक रेजिग्नेशन लेटर की तस्वीर साझा की है जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है. इस रेजिग्नेशन लेटर में शख्स ने लिखा है कि ‘डियर सर, मैं रिजाइन कर रहा हूं, मजा नहीं आ रहा है. इस्तीफे की तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स का नाम राजेश है.
लेटर में देखा जा सकता है कि ये इस्तीफा 18 जून को दिया गया था. इतना छोटा त्यागपत्र देखकर सभी हैरान भी है और कारण जानकर चकित भी. बहरहाल इस त्यागपत्र ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी हैं. लोग इसके बारे में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.