दिल्ली- त्यौहार में सोने-चांदी की देश में खरीदारी खूब हुई है. पर एक रिपोर्ट में भारत के सोने-चांदी की लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि जुलाई से सितंबर 2024 तक के तीन महीनों में भारतीयों ने 248.3 टन सोना खरीदा है. जो इस अवधि में चीन में लोगों द्वारा खरीदे गए 165 टन से 51 प्रतिशत अधिक है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारतीयों ने ज्यादातर सिक्कों और बार के रूप में सोना खरीदा. साथ ही जुलाई-सितंबर में साल दर साल आधार पर भारत की पीली धातु की मांग में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
सोने की मांग में वृद्धि मुख्य रूप से पीली धातु के आयात में 15 प्रतिशत से 6 प्रतिशत की कटौती के कारण हुई है. इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपने केंद्रीय बजट 2024-25 भाषण के दौरान की थी.
इसके अलावा, बदला लेने की कोशिश भी हुई है, जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा किसी वस्तु की खरीद में अचानक वृद्धि हो जाती है, क्योंकि उन्हें लंबे समय तक अवसर से वंचित रखा जाता है.
एक रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी गई कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय सीईओ सचिन जैन के हवाले से कहा गया है, “धनतेरस और शादी-ब्याह की मांग के कारण चौथी तिमाही में भारत में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है.उन्होंने आगे कहा कि “हालांकि सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से ड्यूटी में कटौती का असर कम हो रहा है, लेकिन हम निवेशकों में कीमतों में गिरावट का इंतजार करने की प्रवृत्ति देख सकते हैं, क्योंकि यह उनके होल्डिंग्स को बढ़ाने का अवसर है.
सचिन जैन ने ये भी बताया कि जुलाई के अंत में उपभोक्ता मांग में तेजी आई और सितंबर के मध्य तक यह मजबूत रही है. उन्होंने कहा, “निवेश मांग में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई.