UP Upchunav: मीरापुर उपचुनाव की जंग, आखिर जनता किसके संग.. पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

सभी प्रत्याशी जीत का दावा करते हुए विजय पताका फहराने को लेकर आश्वस्त हैं. खैर जो भी हो जीत का सेहरा किसी एक के सिर ही बंधेगा और वह..

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इन सीटों में एक सबसे खास सीट हैं वो हैं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट.. इस बार सबकी नजर मीरापुर विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. वैसे तो यहां के चुनाव में इस बार कुछ किरदार नए हैं तो कुछ पुराने हैं, लेकिन मीरापुर का एक सियासी घराना इस समय केंद्र बिंदु में है, जिसकी वजह से यहां मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना हैं…मुस्लिम-जाट-गुर्जर बहुल माने जाने वाली मीरापुर सीट पर जयंत ने मिथलेश पाल को प्रत्याशी बनाया है.वही सपा ने सुम्बुल राणा तो बसपा ने शाहनजर पर दांव चला हैं..

उपचुनाव: यूपी के मीरापुर में रोचक हुआ मुकाबला, मुस्लिम वोटर्स तय करेंगे  कैंडिडेट्स का भविष्य - UP Meerapur assembly seat by election become  interesting Muslim voters decide ...

सपा-सुम्बुल राणा
भाजपा+RLD-मिथलेश पाल
बसपा-शाहनजर
AIMIM-अरशद राणा

दरअसल मीरापुर मुस्लिम बाहुल इलाका होने की वजह से यहां कि जनता सबसे अधिक AIMIM का साथ देती हुई नजर आई..अब मीरापुर में RLD पाल समाज पर दांव खेलकर क्या वैसे ही नतीजे दोहरा पाएंगे? या सपा या बसपा मुस्लिम प्रत्याशी पर जो दांव खेलें हैं वो कामयाब होगा.

इसके साथ ही अगर यहां के जातीय समीकरण के देखें तो.. यहां मुस्लिमों की संख्या अधिक हैं..

क्या है जातीय समीकरण?
मुस्लिम-1.20 लाख
अनुसूचित-50 हजार
जाट-35 हजार
पाल-20 हजार
गुर्जर-18 हजार
सैनी-20 हजार

कुल मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 3,23,830
पुरूष मतदाता- 1,71,560
महिला मतदाता- 1,52,255

हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दांवा कर रहे हैं.. ये सभी प्रत्याशी जीत का दावा करते हुए विजय पताका फहराने को लेकर आश्वस्त हैं. खैर जो भी हो जीत का सेहरा किसी एक के सिर ही बंधेगा और वह खुशकिस्मत कौन होगा ये मीरापुर की जनता तय करेगी.

Related Articles

Back to top button