Deepawali: दीपावली पर अलर्ट पर अस्पताल, दमकल कर्मी भी रहेंगे तैनात

एक नवंबर को सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक ओपीडी और दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चलेगी....

Deepawali: दीपावली का आज त्यौहार हैं. सभी तो अपना त्यौहार मना रहे हैं लेकिन डॉक्टरों का कहा त्यौहार वो तो आज भी अपने काम में लगे हैं. यही वजह हैं कि डॉक्टरों को दूसरा भगवान कहा जाता हैं.. वही आज दीपावली पर अलर्ट पर अस्पताल रहेंगे. साथ ही दीपावली को लेकर दमकल कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे.

Be careful with firecrackers on Diwali | दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी  की एडवाइजरी: अस्पताल-एम्बुलेंस सेवा अलर्ट मोड पर रखी गईं; पटाखा संभालकर  चलाने का ...

12 बजे तक चलेगी ओपीडी

अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी चलेगी. वहीं, पर्चा बनाने से लेकर जांच का काम सुबह 11 बजे तक होगा. लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में ये व्यवस्था लागू रहेगी…इसके अलावा एक नवंबर को सरकारी अस्पतालों में दोपहर दो बजे तक ओपीडी और दो व तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चलेगी..

पाकिस्तान में बेहद खास तरीके से मनाई जाती है दिवाली

यहां तैनात रहेंगे दमकल वाहन

अमीनाबाद, ताल कटोरा, पुरनिया चौराहा, टेढ़ी पुलिया, महानगर चौराहा, तेलीबाग, गोसाईंगंज, रकाबगंज पुल, पॉलीटेक्निक चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, सरोजनीनगर, बीकेटी, आलमबाग चौराहे से बस अड्डा के बीच, इटौंजा और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा..

दिवाली की रात दिल्ली की हवा में घुला पटाखों का ज़हर! देर रात कई इलाकों में  बढ़ा प्रदूषण, AQI 'गंभीर' - Delhi air quality worse in many areas anand  vihar jahangirpuri okhla

यहां दें सूचना

चौक : 9454418644
हजरतगंज : 9454418642आलमबाग : 9454418648
इंदिरानगर : 9454418650
गोमतीनगर : 9454418658
पीजीआई : 9454418646
सरोजनीनगर : 9454418656
बीकेटी : 9454418652

Related Articles

Back to top button