गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो चोरी की बाइक की फर्जी आरसी बनवा कर उसे ऑनलाइन वेबसाइट ओ एल एक्स के जरिए बेच दिया करता था। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जो पहले वाहनों की चोरी करते हैं। और फिर उसके इंजन और नंबर को बदलकर दिल्ली के एक आरटीओ के दलाल से उसका फर्जी आरसी बनवाते हैं।
आरसी के जरिए ओ एल एक्स पर इनवॉइस को सेल के लिए डालते हैं और फिर ग्राहक इनके जाल में फंसकर चोरी की बाइक खरीद लेता है। इस गैंग का खुलासा पुलिस ने एक चेकिंग के दौरान किया। चेकिंग के दौरान स्कूटी पकड़े जाने के बाद जांच हुई, तो पता चला कि स्कूटी चोरी की है। स्कूटी चालक ने इसे ओ एल एक्स के जरिए खरीदा था। जिसके बाद यह सारा खेल सामने आया जांच में शादाब और मुशीर नाम के दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इन्हें पूछताछ के बाद 21 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस उनके गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी है।