आशीष पटेल ने पल्ल्वी पटेल को कहा “धरना मास्टर”

Ashish Patel called Pallavi Patel Dharna Master

आशीष पटेल ने पल्ल्वी पटेल को धरना मास्टर कहते हुए कहा की पहले उनके मोबाइल फ़ोन चेक करवाइये इसके बाद सब साफ़ हो जायेगाl जीतना आरोप ये मेरी सरकार और मेरे ऊपर लगा रही हैं सब साफ़ हो जायेगाl

उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल अपनी ही सरकार पर हमलावर हैंl दरअसल सिराथू विधायक पल्लवी पटेल पिछले काफी समय से प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगा रही हैंl अब इसी को लेकर आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान सामने आया हैl दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगायाl प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल हैंl पल्लवी पटेल का आरोप था कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई हैl इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थींl आशीष पटेल अपनी ही सरकार को निशाने पर ले रहे हैंl वह सूचना विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह के खिलाफ भी कई आरोप लगा रहे हैंl फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ हैl

धरना मास्टर का मोबाइल चेक कराइये

मंत्री आशीष पटेल ने बिना पल्लवी पटेल का नाम लिए कहा, ‘एक धरना मास्टर हैं। समय-समय पर धरना देती हैं। मीडिया को एक आइटम चाहिए वो आइटम उन्हें मिल जाता है। आशीष पटेल की सही बात इसलिए नहीं छापते क्योंकि 1700 करोड़ का दबाव है। धरना मास्टर को प्रायोजित किया जाता है जब जरूरत पड़ती है तब धरने पर बैठा दिया जाता है।’आशीष पटेल ने कहा कि एसटीएफ से पूछना चाहता हूं कि जिस विधानसभा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है उस विधानसभा के बंद होने के बाद एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को उनके साथ धरने पर बैठने के लिए भेजा है। आशीष पटेल ने पल्ल्वी पटेल को धरना मास्टर कहते हुए कहा की पहले उनके मोबाइल फ़ोन चेक करवाइये इसके बाद सब साफ़ हो जायेगाl जीतना आरोप ये मेरी सरकार और मेरे ऊपर लगा रही हैं सब साफ़ हो जायेगाl

षड़यंत्र के आगे खतरा होता है

आशीष पटेल ने कहा मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ जितना षड़यंत्र रचा जा रहा है मुझे सब पता हैl ध्यान रहे षड़यंत्र के आगे खतरा होता हैl जो भी लोग आरोप लगा रहे हैं वो पहले अपने आप को देख ले और फिर आरोप लगाएंl

मेरी सुरक्षा के लिए कार्यकर्ता काफी है

आशीष पटेल ने कहा एसटीएफ मेरे खिलाफ षड़यंत्र रच रही हैl हमें एसटीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर यकीन नहीं है यदि हमें कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदार एसटीएफ ही होगीl हमारी सुरक्षा के लिए हमारे पार्टी के कार्यकर्त्ता ही काफी हैंl

Related Articles

Back to top button